Advertisement

नशा तस्कर गिरफ्तार,104 ग्राम स्मैक व 100 नशीले इन्जेक्शन हुए बरामदपूर्व मे भी कोतवाली ज्वालापुर से नशीले इन्जेक्शन की तस्करी में जा चुका है जेल

बहादराबाद। मुख्यमंत्री उतराखण्ड  के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान’’* के अन्तर्गत उनके मिशन को साकार करने हेतु SSP हरिद्वार द्वारा माद्क पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियो विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। 

इसी क्रम में थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा के नेतृत्व में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दिनांक 23.10.2025 को दौराने चैकिंग अलीपुर रोड बहादराबाद से आरोपी संजीत पुत्र रधुवीर निवासी- ग्राम फेरूपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार 104 ग्राम अवैध स्मैक, इलैक्ट्रोनिक तराजू व 100 नशीले इन्जक्शन  RESTIGESIC (BUPRENORPHINE) वाणिज्य मात्रा 200MG/GM के साथ पकडा गया।

 पूछताछ में आरोपी संजीत द्वारा कई बडे ड्रग्स पैडलरों के नामों का खुलासा किया है। प्रकाश में आये ड्रग्स पैडलरों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।  पुलिस ने पूछताछ करने के बाद आरोपित संजीत पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम धनपुरा का चालान कर दिया है।

पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "सलाम खाकी" के लिए हरिद्वार उत्तराखण्ड से पत्रकार तसलीम अहमद की ख़ास रिपोर्ट
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment