ज़मीर आलम, मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के परिवारों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शनिवार (13.09.2025) को कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर की धर्मपत्नी डॉ. नीलम राय ने किया।
👩👩👦 वामा सारथी की पहल
उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वैलफेयर एसोसिएशन “वामा सारथी” की ओर से पुलिस परिवारों के लिए लगातार कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की सहभागिता से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, ताकि पुलिस परिवार की महिलाएं और युवा आत्मनिर्भर बन सकें।🏫 प्रशिक्षण कोर्स
इस कार्यशाला के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के माध्यम से विभिन्न कोर्स संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें शामिल हैं:- डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स
- हैंडक्राफ्ट और कार्पेट
- ब्यूटी एंड वेलनेस
- टेलरिंग और फैशन डिजाइनिंग
🌸 मुख्य अतिथि और सहभागी
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी ऋषिका सिंह, वामा सारथी की सदस्याएं श्रीमती निवेदिता और श्रीमती अर्पिता, प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह, आईटीआई के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, कोर्स प्रबंधक अक्षय कुमार, उपनिरीक्षक देवेन्द्र नागर सहित पुलिस परिवार के सदस्य मौजूद रहे।✨ उद्देश्य
इस पहल का मुख्य उद्देश्य पुलिस परिवारों को स्वरोजगार एवं कौशल विकास से जोड़कर उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है।📰 पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका "सलाम खाकी" के लिए मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
#SalamKhaki
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
📞 8010884848
No comments:
Post a Comment