Advertisement

ड्रोन अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई, जागरूकता अभियान में जुटी बाबरी पुलिस

✍️ सलाम खाकी राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए बाबरी, शामली से जिला ब्यूरो-चीफ शौकीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

शामली। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के निर्देशानुसार थाना बाबरी पुलिस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ अफवाहों के खिलाफ व्यापक अभियान चला रही है। विशेष रूप से ड्रोन उड़ने की झूठी अफवाहें फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है।

इस अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी बाबरी एसओ राहुल कादयान खुद गांव बनती खेड़ा सहित क्षेत्र के अन्य गांवों में रात्रिकालीन गश्त के दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वे आम जनता से अपील कर रहे हैं कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। किसी भी व्यक्ति को बिना प्रमाण मारना-पीटना कानूनन अपराध है, और ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बाबरी पुलिस की यह जागरूकता पहल केवल सतही नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर लोगों को अफवाहों से बचाने के लिए बैठकें, प्रचार और संवाद जैसे माध्यमों से लगातार जारी है। अफवाहों से बचाव को लेकर ग्रामीणों को स्पष्ट रूप से बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से भ्रम फैलाना दंडनीय अपराध है।

गौरतलब है कि पूर्व में थाना बाबरी पुलिस द्वारा तीन अफवाहबाजों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है, जो ड्रोन संबंधित झूठी खबरें फैलाने में संलिप्त पाए गए थे। इन गिरफ्तारियों ने न केवल कानून का भय स्थापित किया, बल्कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के प्रति विश्वास भी बढ़ाया।

थाना बाबरी पुलिस की सक्रियता और सजगता यह संकेत देती है कि अब किसी भी अफवाहबाज़ के लिए कोई जगह नहीं है। बाबरी पुलिस का यह प्रयास “सलाम खाकी” के योग्य है, जो न केवल अपराधों की रोकथाम में बल्कि सामाजिक चेतना और कानून के प्रति सम्मान बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभा रहा है।


📸 रिपोर्ट: शौकीन सिद्दीकी, जिला ब्यूरो-चीफ (बाबरी, शामली)
🎥 कैमरा: रामकुमार चौहान
📰 सलाम खाकी राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
📞 8010884848

#salamkhaki #ShamliPolice #DroneAfwah #BabriPolice #UPPolice #JansamparkAbhiyan #AfwahSeBachao #LawAndOrder #ShamliNews #खाकी_की_सलामी

No comments:

Post a Comment