Advertisement

नशीली दवाईयों के दो तस्कर गिरफ्तार ,30 नशीले इंजेक्शन बरामद

हरिद्वार।। जनपद हरिद्वार में (अवैध देशी/अंग्रेजी शराब/स्मैक/चरस/गांजा/नशीली दवाइयां आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत नारकोटिक टीम हरिद्वार द्वारा चैंकिंग के दौरान शाहिद पुत्र तहसील ग्राम एकड़ खुर्द व जाहिद पुत्र जहांगीर निवासी ग्राम एकड़ खुर्द थाना पथरी को अलग-अलग 15 -15 नशीले इंजेक्शन मय मोटरसाइकिल स्प्लेंडर के साथ रेगुलेटर पुल के पास स्थित माता मंदिर तिराहा ज्वालापुर के पास से पकडा है। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर पर स्वापक औषधि और मन प्रभावित पदार्थ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनों आरोपियों के चालान कर दिए गए हैं। पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र समाचार पत्रिका "सलाम खाकी" के लिए हरिद्वार, उत्तराखंड से पत्रकार तसलीम अहमद की रिपोर्ट 
#salamkhaki 
8010884848
www.salamkhaki.com 
salamkhaki@gmail.com 

No comments:

Post a Comment