कलियर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे “नशा मुक्त देवभूमि 2025”अभियान को सफ़ल बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना पिरान कलियर क्षेत्र में आज नगर पंचायत कलियर,धनौरी, ईमली खेड़ा सहित आसपास क्षेत्रों के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ चौकी धनौरी पर एक जागरूकता बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान मेडिकल संचालकों को बताया गया कि ड्रग्स और नशीली दवाओं का दुरुपयोग युवाओं को गहरी तबाही की ओर धकेल रहा है। इन पदार्थों की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सभी को सजग रहना आवश्यक है।
सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को सख़्त हिदायत दी गई कि वे किसी भी प्रकार की नशीली दवा या इंजेक्शन डॉक्टर के विधिवत परामर्श के बिना न बेचें,अन्यथा उनके विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इसके अतिरिक्त मैडिकल स्टोर संचालकों से ड्रग्स लेने वाले संदिग्ध युवाओं की जानकारी तत्काल पुलिस को देने का आग्रह भी किया गया।
सभी मैडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु अनिवार्य निर्देश भी दिए गए,ताकि पारदर्शिता बनी रहे और संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी की जा सके।
सलाम खाकी राष्ट्रीय समाचार पत्रिका उत्तराखंड से पत्रकार तसलीम अहमद की रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
www.salamkhaki.com
salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment