Advertisement

स्वतंत्रता दिवस 2025 पर SSP मुजफ्फरनगर को “पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड)” से सम्मानित

15 अगस्त 2025, मुजफ्फरनगर — 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद मुजफ्फरनगर के लिए एक गर्व का क्षण बना, जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री संजय कुमार वर्मा को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं और अद्वितीय नेतृत्व के लिए “पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड)” एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) श्री भानू भास्कर द्वारा प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में ADG महोदय ने SSP वर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जनपद ने कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। अपराध नियंत्रण, अभियोजन कार्यों की प्रभावी निगरानी, पुलिस बल के मनोबल में वृद्धि और जनसुरक्षा के लिए की गई विशेष पहलों ने उन्हें यह सम्मान दिलाया है।

SSP संजय कुमार वर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि केवल उनकी नहीं, बल्कि पूरी मुजफ्फरनगर पुलिस टीम की है, जिन्होंने मिलकर जनपद में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने का कार्य किया। उन्होंने विश्वास जताया कि आगे भी पुलिस विभाग पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जनता की सेवा करता रहेगा।

सलाम खाकी न्यूज़ की ओर से SSP वर्मा और उनकी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।

📌 रिपोर्ट: ज़मीर आलम
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com
#SalamKhaki #MuzaffarnagarPolice #IndependenceDay2025

No comments:

Post a Comment