Pages

“खाकी को नई पहचान: दिवान से दरोगा बने विरेन्द्र सिंह राणा”

— रिपोर्ट: शौकीन सिद्दीकी, जिला ब्यूरो-चीफ | कैमरा: रामकुमार चौहान | राष्ट्रीय समाचार पत्रिका “सलाम खाकी

झिंझाना, जनपद शामली |
पुलिस महकमे में कर्मठता, ईमानदारी और समर्पण का प्रतिफल जब जिम्मेदारी के रूप में मिलता है, तो वह पल न केवल व्यक्ति के लिए गौरवपूर्ण होता है बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन जाता है। ऐसा ही एक ऐतिहासिक क्षण थाना झिंझाना में देखने को मिला, जब दिवान विरेन्द्र सिंह राणा को पदोन्नति के बाद दरोगा की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस गरिमामयी अवसर पर कोतवाली प्रभारी श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा ने उन्हें खुद स्टार लगाकर यह नई पहचान और नई ज़िम्मेदारी सौंपी। यह दृश्य हर उस पुलिसकर्मी के लिए प्रेरणादायक था जो अपनी सेवा निष्ठा से भविष्य संवारने का सपना देखता है।

👮‍♂️ जिम्मेदारी का संकल्प

स्टार लगने के बाद दरोगा विरेन्द्र सिंह राणा ने विभागीय अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा:

"मैं पूरी निष्ठा और कर्तव्य भावना से अपने कार्यों को निभाऊँगा और जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं दूँगा।"

उनकी इस पदोन्नति पर न सिर्फ झिंझाना कोतवाली स्टाफ, बल्कि कस्बे के नागरिकों ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।

🎉 बधाइयों की बौछार

पुलिस विभाग के साथ-साथ आमजन ने भी उन्हें फूलों की वर्षा और शुभकामनाओं के साथ इस नई जिम्मेदारी के लिए उत्साहित किया। विभाग में उनका सादा व्यवहार, कुशलता, और दृढ़ता सभी को प्रभावित करता रहा है — और यही उनकी पदोन्नति का मूल कारण भी बना।


"वर्दी सिर्फ रैंक नहीं, ज़िम्मेदारी का प्रतीक है — और राणा जी इसके सच्चे अधिकारी हैं।"
— कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा


📸 रिपोर्ट: शौकीन सिद्दीकी | कैमरा: रामकुमार चौहान
📞 संपर्क: 8010884848
#SalaamKhaki #VirendraSinghRana #ShamliPolice #PromotionStory #InspirationInKhaki #झिंझाना_दरोगा


No comments:

Post a Comment