Pages

“खाकी का नया किला: सिक्का चौकी का शुभारंभ”

— शौकीन सिद्दीकी, जिला ब्यूरो-चीफ | कैमरा: रामकुमार चौहान | राष्ट्रीय समाचार पत्रिका “सलाम खाकी”

शामली, 11 जुलाई 2025 — जनपद शामली की कानून-व्यवस्था को और अधिक मज़बूती प्रदान करने की दिशा में आज एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। थाना आदर्श मंडी क्षेत्रांतर्गत चौकी सिक्का का विधिवत उद्घाटन पुलिस अधीक्षक शामली श्री राम सेवक गौतम द्वारा किया गया।

यह उद्घाटन समारोह एक सादी किन्तु गरिमामयी व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ, जिसमें शामली पुलिस की वरिष्ठ टीम की उपस्थिति रही। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमरदीप मौर्य, क्षेत्राधिकारी थानाभवन श्री जितेंद्र सिंह, थाना आदर्श मंडी प्रभारी राजेंद्र कुमार गिरी समेत अनेक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की।

पुलिस अधीक्षक श्री गौतम ने उद्घाटन उपरांत चौकी परिसर का निरीक्षण किया तथा चौकी पर तैनात स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद कर उनके सुझाव भी सुने और आश्वस्त किया कि चौकी सिक्का की स्थापना से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और जनसंपर्क में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने चौकी के उद्घाटन का स्वागत किया और इसे सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से एक सकारात्मक पहल बताया।

“पुलिस चौकी केवल ईंट-पत्थर की नहीं, यह विश्वास और सुरक्षा की नींव होती है।”
— श्री राम सेवक गौतम, पुलिस अधीक्षक शामली

शामली पुलिस प्रशासन की यह पहल न केवल अपराध पर नियंत्रण के लिए बल्कि आमजन के साथ समन्वय और विश्वास को भी और अधिक मज़बूत करेगी।

रिपोर्ट: शौकीन सिद्दीकी, जिला ब्यूरो-चीफ
कैमरा: रामकुमार चौहान
📞 संपर्क: 8010884848
#SalaamKhaki #शामलीपुलिस #सिक्का_चौकी #खाकीकाअभियान



No comments:

Post a Comment