रिपोर्ट: ज़मीर आलम, "सलाम खाकी" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📍 मुज़फ्फरनगर | दिनांक – 11 जुलाई 2025
आज मुज़फ्फरनगर स्थित रिज़र्व पुलिस लाइन में शुक्रवार की परेड का आयोजन एक नई ऊर्जा और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। परेड की सलामी स्वयं पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत ने ली, जबकि परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी (प्रशिक्षु) श्री मनोज कुमार द्वारा किया गया।
परेड में शामिल पुलिसकर्मियों को अनुशासन, एकरूपता और उच्च टर्नआउट का सजीव उदाहरण प्रस्तुत करते हुए टोलीवार ड्रिल करवायी गयी। श्री प्रजापत ने हर टुकड़ी के व्यक्तिगत निरीक्षण के दौरान वर्दी, चाल-ढाल और समग्र अनुशासन पर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।
पुलिसकर्मियों की मूलभूत सुविधाओं का लिया जायज़ा
परेड के बाद श्री प्रजापत ने पुलिस लाइन स्थित भोजनालय का निरीक्षण किया। भोजनालय की स्वच्छता व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। उन्होंने भंडार-गृह (स्टोर रूम) का भी निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि मेन्यू के अनुसार पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण भोजन सभी पुलिसकर्मियों को नियमित रूप से दिया जाए।बैरकों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को गंभीरता से सुना। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त, बैरकों की स्वच्छता को बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस कैफे, लाइब्रेरी और कैन्टीन का निरीक्षण
श्री प्रजापत ने पुलिस लाइन के कैफे का निरीक्षण कर वहां परोसे जा रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को उच्च कोटि का बनाए रखने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने लाइब्रेरी और कैन्टीन का भी अवलोकन किया, यह सुनिश्चित करते हुए कि पुलिसकर्मियों को मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से सशक्त बनाने की सुविधाएं उपलब्ध रहें।दस्तावेज़ी कामकाज में पारदर्शिता की ओर कदम
अंत में, पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा सभी शाखाओं के रजिस्टर एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।इस मौके पर पुलिस प्रतिसार निरीक्षक श्री ऊदल सिंह समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। शुक्रवार की यह परेड सिर्फ एक रूटीन कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक प्रेरणा और अनुशासन की पाठशाला बनकर उभरी, जिसमें "खाकी" ने एक बार फिर अपने दायित्व, सम्मान और सेवा भावना को मजबूती से प्रदर्शित किया।
📞 संपर्क: ज़मीर आलम
📌 "सलाम खाकी" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📱 8010884848
#salamkhaki #MuzaffarnagarPolice #SP_Nagar #DisciplineAndDuty #FridayParade #खाकी_का_गौरव
No comments:
Post a Comment