कांवड़ यात्रा 2025 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस पूरी तरह सजग और समर्पित नजर आ रही है।
इसी क्रम में दिनांक 12 जुलाई 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री संजय कुमार वर्मा ने तेज बारिश के बीच जिले में एटीएस (ATS), आरएएफ (RAF), बीडीएस (BDS), एएस चेक टीम, पीएसी, और स्थानीय पुलिस बल के साथ मिलकर फ्लैग मार्च किया।
🚨 सुरक्षा का भरोसा, अनुशासन का प्रदर्शन
फ्लैग मार्च के दौरान एसएसपी महोदय का काफिला थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के शिव चौक, मीनाक्षी चौक, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस और अन्य संवेदनशील स्थलों से होकर गुजरा।इस अभियान का स्पष्ट उद्देश्य आमजन को यह संदेश देना था कि—
🔹 जनपद में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है
🔹 श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है
🔹 कोई भी अराजक तत्व बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
🛡️ फ्लैग मार्च में दिए गए दिशा-निर्देश
एसएसपी श्री संजय कुमार वर्मा ने उपस्थित पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए कहा:- शिव चौक सबसे महत्वपूर्ण स्थल है, जहाँ सभी शिव भक्त माथा टेक कर आगे प्रस्थान करते हैं, वहाँ विशेष सतर्कता बरती जाए
- नियमित पेट्रोलिंग कराई जाए
- ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित हो
- यातायात व्यवस्था सुचारु रहे एवं डायवर्जन प्लान का कड़ाई से पालन हो
- अराजक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई हो
- श्रद्धालुओं को हरसंभव सहायता दी जाए
- सभी अधिकारी समर्पण और संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करें
🐕🦺 डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते की तैनाती
जनपद में डॉग स्क्वॉड और बॉम्ब डिस्पोजल यूनिट के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी निरंतर निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी अफवाह या असामाजिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
🕉️ "हर हर महादेव" की गूंज के बीच कड़ी सुरक्षा
बारिश और कठिन परिस्थितियों में भी फ्लैग मार्च करना यह दर्शाता है कि मुजफ्फरनगर पुलिस श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है।प्रशासन की यह तत्परता कांवड़ यात्रा को सुरक्षित, भक्ति पूर्ण और अनुशासित बनाए रखने की दिशा में बड़ा कदम है।
📍 रिपोर्ट: तसलीम बेनकाब
📞 सलाम खाकी राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, मुजफ्फरनगर
📱 8010884848
📧 salamkhaki@gmail.com
#SalamKhaki #KanwarYatra2025 #FlagMarch #MuzaffarnagarPolice #SSPSanjayVerma #ATS #RAF #BDS #DogSquad #हरहरमहादेव #KanwarSecurity #UPPolice #GroundReport
No comments:
Post a Comment