Advertisement

नोएडा से गाजियाबाद में अपराधी की दबिश देने आई एसओजी टीम के सिपाही सौरभ देशवाल मुठभेड़ में हुए शहीद

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में वांटेड आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमले का मामला सामने आया है। हमले के दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी और गोलीबारी की गई। इस दौरान गोली लगने से एक कांस्टेबल घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर द.मसूरी थाने के नाहल गांव में वांछित कादिर को पकड़ने गई नोएडा और मसूरी पुलिस की टीम पर अपराधियों ने पथराव और फायरिंग कर दी।
गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-3 में तैनात एक सिपाही सौरभ देशवाल को गोली लग गई, पुलिस टीम उसे यशोदा अस्पताल लेकर पहुंची, यहां सिपाही को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सौरभ के सिर में बदमाशों की गोली लगी थी, मूल रूप से शामली निवासी सौरभ की मौत की सूचना पर नोएडा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह गाजियाबाद पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बता दें कि रविवार की देर शाम नोएडा की क्राइम ब्रांच और फेस तृतीय थाना पुलिस मसूरी के नहाल गांव में बदमाश कादिर उर्फ मंटर को पकड़ने के लिए दबिश दी थी।
टीम ने कादिर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था। इसी बीच कादिर के साथियों और परिजनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग और पथराव कर दिया। फायरिंग में सिपाही सौरभ देशवाल सिर में गोली लग गई। घायल को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीजीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि वांछित अभियुक्त कादिर नाहल का रहने वाला है, उसकी गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस रविवार रात 12 बजे मसूरी पुलिस टीम के साथ नाहल गांव में आई थी,
उसी दौरान ये घटना हुई है। वहीं, भाग रहे कादिर को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया है। डीजीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने सिपाही की मौत की पुष्टि की है। सौरभ मुख्य रूप से शामली जिले के ग्राम बधेव निवासी थे। परिवार की जानकारी के अनुसार सौरभ एक होशियार छात्र था।
पढ़ाई के समय से ही वह बहुत ही काबिल कुशल था। सौरभ ने सेंट फ्रांसिस स्कूल से 10th तथा सिल्वर बेल्स से 12th तथा सिल्वर मैनेजिंग कालेज से बी.कॉम की पढ़ाई की थी। पुलिस में जाना उसका एक सपना था। शहीद होने से पहले ही उसकी फोन से बात हुई कि श्याम को खाना खाने जल्द ही वापिस :लौटेगा लेकिन सूचना प्राप्त हुई कि सौरभ शहीद हो गया है। सौरभ एसओजी टीम का सक्रिय सिपाही था। सौरभ के शहीद होने की सूचना से परिवार मे कोहराम मच गया था गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। सलाम खाकी न्यूज से ज़िला ब्यूरो चीफ शौकीन सिद्दिकी के साथ कैमरामैन रामकुमार चौहान की रिपोर्ट 
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment