Advertisement

"कैराना में व्यापारी अनिल और फिरोज के नेतृत्व में नवनियुक्त कोतवाल धर्मेन्द्र सिंह का गरिमामयी अभिनंदन"

कैराना। नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह का भव्य अभिनंदन समारोह पारमार्थ समिति के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता एवं फिरौज़ खान, नगर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र सिंह को फूल मालाएँ पहनाई गईं और उन्हें पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
अभिनंदन करते हुए विशिष्ट जनों ने धर्मेन्द्र सिंह के कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं और विश्वास व्यक्त किया कि वे कानून व्यवस्था को मजबूत करेंगे। इस सम्मानित समारोह में प्रमुख रूप से अनिल कुमार गुप्ता (जिला अध्यक्ष, पारमार्थ समिति, जनपद शामली), फिरौज़ खान (नगर अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल), डॉक्टर इमरान (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पारमार्थ समिति), संदीप शर्मा (नगर अध्यक्ष, पारमार्थ समिति), फैज़ान अहमद (महामंत्री, पारमार्थ समिति), डॉक्टर मजहर खान (नगर अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल), अनिल चौहान, डॉक्टर असलम, प्रवेश चौहान, राकेश वर्मा उपस्थित रहे।
इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से नये कोतवाली प्रभारी को उनके नए पदभार के लिए शुभकामनाएँ दीं और कहा कि वे क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने में अपना पूरा प्रयास करेंगे।
इस समारोह से यह स्पष्ट हुआ कि स्थानीय समुदाय अपने नए पुलिस प्रमुख के प्रति उत्साहित है और उन्हें पूर्ण समर्थन देने के लिए तैयार है। धर्मेन्द्र सिंह ने भी सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे। सलाम खाकी न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट #salamkhaki 8010884848

No comments:

Post a Comment