Advertisement

कैराना में हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज हुआ मुकदमा

कैराना। कोतवाली क्षेत्र के गांव दभेडीखुर्द भेदी निवासी मुन्शाद अली चौहान ने पुलिस में तहरीर देकर हिस्ट्रीशीटर सरवर और उसके साथियों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कराया है। चौंकाने वाली जानकारी के अनुसार, सरवर, जो कि कई गंभीर अपराधिक गतिविधियों में शामिल है, को जिला मजिस्ट्रेट ने 22 मार्च 2021 को गिरोहबंद और असामाजिक क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत 8 संपत्तियों को कुर्क कर दिया था। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुन्शाद अली ने 3 अप्रैल 2025 को आईजीआरएस के माध्यम से सरवर की गतिविधियों की शिकायत की थी, जिसके बाद से सरवर ने पीड़ित पर जानलेवा हमले की योजना बनाई। 

गोलीबारी की घटना 10 अप्रैल को हुई जब मुन्शाद एक शादी समारोह से लौट रहा था। खुरगान बाईपास के निकट सरवर के साथी, अरशद और वेसर, धारदार हथियारों से लैस होकर उसे रोककर जान से मारने की कोशिश की, जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। 

शुरुआत में पीड़ित बाल-बाल बच गया और क्षेत्र में मौजूद लोगों की मदद से हमलावर भागने में सफल रहे। पुलिस ने अब इस मामले में संज्ञान लेते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

पीड़ित ने पुलिस से मांग की है कि इस गंभीर मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि शांति और सुरक्षा बहाल हो सके। सलाम खाकी न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment