मेरठ थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। मलबे के ढेर में से मां बेटी समेत कई लोग दब गए । आनन फानन में इलाके के लोगों और पुलिस टीम ने मिलकर मलबे के ढेर से घायलों को निकाला। इसके बाद अब मां बेटी की मौत की सूचना आ रही है । अभी तक 7 घायलों को अस्पताल भेजा गया है। वहीं मां बेटे की मौत की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के लखीमपुर इलाके की है ।जहां गली नंबर 15 में मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ है ।घटना में करीब 10 लोगों के चोटिल होने की सूचना है। जिन्हें मलबे के ढेर से निकलकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया। आपको बताने की गली नंबर 15 में इंतखाब का मकान है ।जिसमें पावरलूम का काम होता है। मकान का अगला हिस्सा कच्चा था ।जिस पर पड़ोसी की निर्माणाधीन दीवार गिर गई और छत भरभाराकर ढह गई। इंतखाब की पत्नी रुखसार और बेटी हमारा घर में मौजूद थे जो मलबे के ढेर में दब गए। इसके अलावा कुछ लोग और भी मौजूद थे। जो मकान की छत गिरने से दब गए ।आसपास के लोगों और पुलिस टीम ने मलबे के ढेर से लोगों को निकाला है। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है ।आपको बता दे की अभी भी तीन लोगों की हालत गंभीर है ।।बाकी के लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। कई थानों की फोर्स और रेस्क्यू टीम मौके पर काम कर रही है। (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment