Advertisement

कर्ज से बचने के लिए नेता मुबारिक हसन गुर्जर ने रचा नाटक, कोतवाल ने किया पर्दाफाश

कैराना। हाल ही में नेता मुबारिक हसन गुर्जर द्वारा कर्जदारों से बचने के लिए रचे गए एक बड़े षड्यंत्र का खुलासा हुआ है। कोतवाल बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मुबारिक हसन गुर्जर निवासी गांव खुरगान ने जान से मारने की धमकी का झूठा आरोप लगाकर पुलिस को गुमराह करने का बेहद ही आपराधिक प्रयास किया है। 

खासकर केंद्रीय सरकार द्वारा वक्फ बिल के पास होने पर मुबारिक ने समर्थन का हवाला देते हुए  आपसी रंजिश का सामना करने के लिए यह नाटक किया। मुबारिक हसन गुर्जर ने जानबूझकर कर्ज़ न चुकाने की नीयत से पैसे मांगने वालों को आरोपी बनाकर उन्हें कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की। इस प्रकार के कुचक्र निश्चित रूप से समाज को भटकाने और प्रशासनिक तंत्र को अस्थिर करने के लिए खतरनाक हैं।
कोतवाल बिजेंद्र सिंह रावत ने इस मामले में उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के षड्यंत्रों का पर्दाफाश करना न केवल कानून के प्रति हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि समाज में सही संदेश भेजने का भी एक महत्वपूर्ण कार्य है। मुबारिक हसन गुर्जर जैसे असामाजिक तत्वों का न केवल उखाड़ फेंकना आवश्यक है, बल्कि उनकी पहचान भी समाज के सामने लाना जरूरी है, ताकि ऐसे लोग भविष्य में अपनी हरकतों पर रोक लगा सकें। सलाम खाकी न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की राजधानी ✍️
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment