Advertisement

शामली पुलिस ने किया हत्या का खुलासा एसपी ने दी पूरी जानकारी, पूरी खबर पढ़े क्या है मामला

शामली कोतवाली पुलिस ने मर्डर का खुलासा करते हुए दो हत्या आरोपियों को आला कत्ल सहित गिरफ्तार किया है, पकड़े गए अभियुक्तको ने बताया कि उन्होंने शराब की व्यवस्था करने के लिए ई-रिक्शा चालक की पेचकस से  गौद  कर हत्या कर दी थी और ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए थे फिलहाल पुलिस ने दोनों अभियुक्तो को जेल भेज दिया है।
आपको बता दे की शामली पुलिस लाइन में एसपी शामली रामसेवक गौतम ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गत 21 मार्च को सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बाहवड़ी के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला था,,जिसकी शिनाख्त संदीप कर्नवाल , पुत्र सुरेश चंद निवासी मोहल्ला दयानंद नगर शामली के रूप में हुई थी। घटना का खुलासा करने के लिए थाना अध्यक्ष सहित टीम गठित कर निर्देश दिए थे। सोमवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या आरोपी गौरव निवासी मोहल्ला दयानंद नगर शामली ने बताया कि वह और गांव बाहवड़ी निवासी सुशील दोनों दोस्त हैं,, और दोनों शराब पीने के आदी हैं, अगर एक भी दिन शराब न मिले तो वह करने के लिए मजबूर हो जाते हैं,, दोनों आरोपियों ने योजना बनाई कि मोहल्ले के ही संदीप जो की ई रिक्शा चालक है उसे शराब पिलाने के बहाने बुलाकर उसकी ई रिक्शा छीन कर फरार हो जाते हैं जिससे शराब की व्यवस्था हो जाएगी,,, योजना के अनुसार आरोपी गौरव ने ई रिक्शा चालक संदीप को किराए करने के बहाने बुलाकर उसे गांव कुड़ाना मैं ले जाकर शराब ठेके से शराब लेकर तीनों ने शराब पी,, उसके बाद तीनों गांव बाहवड़ी के जंगल में एक ट्यूबवेल पर पहुंचे और वहां पर भी शराब पीने लगे,, अंधेरा होने पर उन्होंने ई रिक्शा छीन कर भागने का प्रयास किया तो ई रिक्शा चालक संदीप ने शोर मचा दिया,, इसके बाद दोनों आरोपियों ने ई रिक्शा चालक का गला दबाकर उसकी छाती में पेंचकस  घुसा कर उसकी हत्या कर दी और शव फेक कर ई रिक्शा लेकर फरार हो गए,,, पुलिस ने दोनों हत्या आरोपियों के कब्जे से ई-रिक्शा एवं आला कत्ल बरामद करते हुए दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है ।। बाइट... एसपी रामसेवक गौतम शौकीन सिद्दीकी, शामली...
#salamkhaki
8010884848

No comments:

Post a Comment