Advertisement

मेरठ थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा लिसाडीगेट क्षेत्रान्तर्गत हत्या की घटना का सफल अनावरण कर एक हत्यारोपी गिरफ्तार ।

मेरठ थाना लिसाड़ी गेट
को वादी इरशाद पुत्र नवाबुद्दीन ,निवासी म.न. 812 नीचा सद्दीक नगर नियर सद्दीकिया मस्जिद, थाना लिसाङी गेट जनपद मेरठ द्वारा थाना हाजा उपस्थित होकर लिखित तहरीर दी कि कासिफ पुत्र आसिफ ने अपने एक-दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर मेरे चाचा हाजी ग्यासुद्दीन पुत्र बाबू चौकरात निवासी गुलजार इब्राहीम, अल्लादिया मस्जिद के सामने, थाना ब्रहमपुरी ,मेरठ उम्र 65 वर्ष की चाकू मारकर हत्या कर दी है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु.अ.सं. 147/2025 धारा 103(1),3(5) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । निर्गत निर्देशो के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में थाना लिसाडी गेट पर दो टीमो का गठन किया गया। थाना लिसाडी गेट पुलिस टीम द्वारा थाना प्रभारी लिसाडी गेट के नेतृत्व में आज दिनाँक 02.03.2025 को घटना के मात्र 06 घंटे मे अभियुक्त कासिफ पुत्र आसिफ निवासी ऊँचा सद्दीक नगर, थाना लिसाडी गेट ,मेरठ उम्र 19 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।
(मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment