Advertisement

थाना कांधला पुलिस द्वारा धोखाधडी कर पैसे लेकर वापस न करने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

ज्ञात हो कि वादी श्री राममेहर पुत्र गिरवर निवासी ग्राम सुन्ना थाना कांधला जनपद शामली व उसके दोस्त श्री दुष्यन्त पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम भभीसा थाना कांधला जनपद शामली से अभियुक्त साजिद द्वारा सोने की ईंट देने हेतु ऑनलाईन व नगद धनराशि ले ली गयी थी जिसके बाद अभियुक्त द्वारा न तो सोने की ईंट वादी श्री राममेहर व श्री दुष्यन्त को दी गयी और न ही पैसे वापस किये । अभियुक्तत द्वारा पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी थी । घटना के सम्बन्ध में श्री राममेहर उपरोक्त द्वारा थाना कांधला पर तहरीर दाखिल की गयी । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । 
          इसी क्रम में आज दिनांक 10.02.2025 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री राम सेवक गौतम के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थान
ा कांधला पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर पैसे लेकर वापस न करने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कांधला पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम व पत
ा गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1.साजिद पुत्र इकरार निवासी दुधला रोड़ थाना गंगोह जनपद सहारनपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.श्री क्षितिज कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना कांधला जनपद शामली ।
2.उ0नि0 श्री अजीत कुमार थाना कांधला जनपद शामली ।
3.है0का0 तनुज कुमार थाना कांधला जनपद शामली ।
4.है0का0 संचित कुमार थाना कांधला जनपद शामली ।
रिपोर्ट शौकीन सिद्दीकी शामली 9760779879 कैमरा मेंन तल्हा मिर्ज़ा शामली
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment