दिनांक 02.02.2025 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक शामली श्री रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाए गये मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी/बरामदगी अभियान के क्रम में एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना कैराना पुलिस द्वारा सूचना पर 01 मादक पदार्थ तस्कर को अवैध 130 ग्राम चरस व 01 छोटा इलैक्ट्रोनिक कांटा सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1.अफसर उर्फ छोटा पुत्र जुल्फान निवासी भूरा चुंगी कस्बा व थाना कैराना जनपद शामली ।
*बरामदगी का विवरणः-*
1.अवैध 130 ग्राम चरस ।
2.छोटा 01 इलैक्ट्रोनिक कांटा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1.उ0नि0 श्री आनन्द कुमार थाना कैराना जनपद शामली ।
2.है0का0 मोहित कुमार थाना कैराना जनपद शामली ।
3.का0 अजय यादव थाना कैराना जनपद शामली ।
रिपोर्ट
शौकीन सिद्दीकी
शामली 9760779879
कैमरा मेंन
तल्हा मिर्ज़ा
शामली
No comments:
Post a Comment