मेरठ के थाना ब्रम्हपुरी के माधवपुरम पुलिस चौकी और एसपी सिटी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने अवैध चाईनीज मांझे के 19 चरखी बरामद किए और 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई धारा 223/270 बीएनएस और 5 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत की गई है।
पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सैक्टर-3 ठेके के आगे पत्थरों के पास काले बैग में चाईनीज मांझा लेकर बेचने के लिए जा रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और अवैध मांझा बरामद कर लिया।
चाईनीज मांझे से आसपास के रहने वाले लोगों के जीवन को खतरा हो सकता है और कई बार पहले भी इसके कारण लोग घायल हो चुके हैं। पुलिस ने इस मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और जनता के सहयोग से यह कार्रवाई की है। (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment