Advertisement

विनीत मलिक के कारण पुलिस को मिली खूब दुआएं

अपराध नियंत्रण करने में अहम भूमिका निभाने वाले शामली स्टेंड चौकी प्रभारी विनीत मलिक जैसे पुलिसकर्मी कई मौकों पर मानवीय संवेदना भी दिखाते

*विनीत मलिक के कारण पुलिस को मिली खूब दुआएं*

मुजफ्फरनगर।हम अक्सर पुलिसकर्मियों का नाम सामने आते ही उन बारे में तरह-तरह की बातें  सोचने  लगते है और कुछ पुलिसकर्मियों के कारण अक्सर उनके बारे में गलत विचार को अपने मन में जन्म दे देते है लेकिन ऐसा करना उन पुलिसकर्मियों के साथ नाइंसाफी हो सकती है जो ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ मानवता भरे काम करते है तथा वही अपराधियों की धर पकड़ के साथ अपराध नियंत्रण करने में अहम भूमिका निभाने वाले शामली स्टेंड चौकी प्रभारी विनीत मलिक जैसे पुलिसकर्मी कई मौकों पर मानवीय संवेदना भी दिखाते है।ओर आज भी शामली स्टैंड चौकी प्रभारी विनीत मलिक व उनकी टीम ने एक महिला के दुख दर्द को समझकर उसे दर्द का ईलाज कर उसको ख़ुशी का अहसास कराया और उस महिला ने अपने रुपये पाकर पुलिस की खूब प्रशंसा की।बताते चले कि शामली बस स्टैंड  चौकी प्रभारी विनित मलिक ने अपने अधीनस्थ कॉस्टेबल अंकित कुमार पलके पास आकर अपने गुम हुए रुपयों के बारे में बताया तो चौकी प्रभारी विनीत मलिक ने तत्प्रता दिखाते हुए महिला शबाना पत्नी रियाजउद्दीन निवासी सुभाष नगर थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर की बात सुनते ही गुम हुए 40 हजार रुपये तलाश किये और उक्त रुपये ढूंढ कर उक्त महिला को सुपुर्द कर दिए।
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment