Advertisement

मोटरसाइकिल चोरी के दो मामलों का खुलासा, चोर तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार

शामली थानाभवन। थानाभवन नगर व क्षेत्र के हसनपुर लुहारी से बाइक चोरियों के मामलो का पुलिस ने कुछ दिनों बाद ही खुलासा करते हुए एक चोर को अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना के नेतृत्व में गुरुवार की शाम उपनिरिक्षक अशोक कुमार ओलाइसेंस टीम अश्वनी कुमार, अनुज कुमार, मोहित कुमार के साथ क्षेत्र के चौकी कादरगढ के गांव नागल पुलिया पर चैकिग कर रहे थे। तभी ख्यावडी रोड की तरफ से एक संदिग्ध मोटरसाईकिल सवार आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो नही
रुका व पीछे मुडने का प्रयास करने लगा शक होने पर पुलिस ने ख्यावडी रोड पर भागते हुए दबोच लिया। पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम हिमांशू उर्फ अंकित पुत्र राजेश निवासी ग्राम ज्ञानमाजरा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता कुम्हारो वाली गली गाँव बेहटाहाजीपुर निकट सेवाधाम चौकी थाना लोनी बार्डर जिला गाजियाबाद बताया। वही तलाशी ली गई तो एक अवैध देशी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया। वही एक मोटरसाईकिल भी बरामद की गई जिसकी नंबर प्लेट पर लिखो नंबर फर्जी मिला। जिसका चेसिस नंबर की जांच की गई तो मोटरसाइकिल चोरी की मिली। बरामद मोटरसाईकिल की पूछताछ की गई तो बताया कि यह मोटरसाईकिल 08 दिसम्बर को मिलन बेंकट होल ग्राम हसनपुर लुहारी से चोरी की थी। जिसके नंबर प्लेट पुलिस को दोनों धोखा देने के लिए फर्जी लगा दी गई थी। वही पूछताछ में चोर ने बताया कि 05 दिसंबर को कस्बा थानाभवन शामली बस अड्डे से एक ओर
मोटरसाईकिल चोरी की थी जिसको ग्राम हसनपुर लुहारी के जंगल में गन्ने के
खेत में छिपाकर खड़ी कर दी है जिसके बारे में मुझे ही जानकारी है मै आपको बरामद
करा सकता हूँ। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद सामान जप्त किया है वहीं चोरी की गई दूसरी मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए भी आगे की कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment