Advertisement

दो वारंटियों सहित एक वांछित चोर को किया गिरफ्तार

शामली थानाभवन। पुलिस ने पुराने मुकदमों में वांछित चल रहे दो आरोपी व्यक्तियो ओर एक वांछित चोर को कोर्ट के वारंट जारी होने के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम द्वारा क्षेत्र में वांछित वारंटीयो के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाने के आदेश दिये हुए हैं। इसी अभियान के अंतर्गत न्यायालय द्वारा पुराने मामले में वांछित चल रहे दो वारंटी व्यक्तियो सलीम पुत्र इलयास निवासी ग्राम हसनपुर लुहारी और दिलशाद पुत्र कुरबान निवासी ग्राम भैंसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन जनपद शामली का न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद थानाभवन पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम हसनपुर लुहारी निवासी वारंटी व्यक्ति सलीम पुत्र इलयास और दिलशाद पुत्र कुरबान निवासी ग्राम भैंसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन जनपद शामली को गिरफ्तार किया। और वही कस्बा इंचार्ज सुशील कुमार ने हैड कॉस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार के साथ चोरी के मुकदमे में वांछित वारंटी व्यक्ति वाजिद पुत्र साजिद निवासी मौहल्ला हाफिज दोस्त कस्बा व थाना थानाभवन जिला शामली को सफेद धातु चांदी की चैन बरामद कर गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना द्वारा दोनों वांछित वारंटी व्यक्तियो ओर चोरी के वांछित वारंटी व्यक्ति वाजिद पुत्र साजिद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुराने मामले में न्यायालय द्वारा जारी वारंट के बाद वारंटी व्यक्तियो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। दोनों वारंटियों सलीम पुत्र इलयास व दिलशाद पुत्र कुरबान को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अशोक कुमार, हैड कॉस्टेबल अश्वनी,कॉस्टेबल मोहित कुमार,कॉस्टेबल अनुज कुमार शामिल रहे। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment