Advertisement

मेरठ थाना टीपी नगर क्षेत्र में छापा मार कर सट्टा खिलाने वाले गैंग को गिरफ्तार किया एसपी सिटी ने

मेरठ एसपी सिटी ने गुरुवार रात को थाना टीपी नगर में छापा मारकर सट्टा खिलाने वाले गैंग को गिरफ्तार कर लिया गैंग के सदस्य नंबरों पर पैसा लगवा कर सट्टा खिलाने थे जितने पैसे लगाए जाते थे उससे 9 गुना रकम कमाने का लालच देते थे 16 लोग  पकड़े गए है टीपी नगर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं टीपी नगर थाना क्षेत्र की चंद्रलोक कॉलोनी में नीलम का मकान है नीलम ने यह मकान किराए पर निशांत को दिया हुआ है निशांत अपने साथी जाकिर निवासी लिसाड़ी गेट के साथ मिलकर सट्टे का नंबर लगता था यहां पर निशांत और जाकिर के अलावा नंबर लगाने वाले आए 14 लोग गुरुवार को सट्टा खेल रहे थे एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को सूचना मिली तो उन्होंने अपनी टीम के साथ छापा मार दिया सभी आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया गया आरोपियों ने बताया कि वह लंबे समय से सट्टा लगाने का काम कर रहे हैं एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki

No comments:

Post a Comment