मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार जनपद मेरठ में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 01.09.2024 को दौराने चैकिंग थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को घोसीपुर बिजलीघर चोराहे कूडायार्ड के पास समय 15.00 बजे गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तगण के कब्जे से 03 मोटर साईकिल स्पलेन्डर रंग काला बरामद हुई। दोनों अभियुक्त से मोटर साईकिल बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मुखर्जीनगर दिल्ली पर मु0अ0सं0 19705 दिनांक 07.07.2024 व थाना लोहियानगर पर मु0स0अं0 409/2024 धारा 303(2) वीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना लोहियानगर पर मु0अ0सं0 410/2024 धारा 317(2)/317(4) वीएनएस पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
(मनीष सिंह संवादाता)
I
No comments:
Post a Comment