कैराना। क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई के जंगल में एक दिन पूर्व रिक्शा चालक समीर की हत्या करने वाले दो हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हथियारों की निशानदेही पर मृतक का ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को कैराना कोतवाली पुलिस ने रिक्शा चालक समीर पुत्र सलीम उर्फ काला निवासी मोहल्ला खैलकला की हत्या में शामिल दो हत्यारोपियों को कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हथियारों की निशानदेही पर मृतक समीर का ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया। 26 अगस्त से लापता समीर का शव बुधवार दोपहर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई के जंगल में मिला। मृतक समीर के चाचा मुजम्मिल पुत्र शमीम ने अपने भतीजे की हत्या के संबंध में आरोपियों को नामजद करते हुए कैराना कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी थी। हत्या की सूचना मिलते ही सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। फोरेंसिक टीम व फील्ड यूनिट टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या के संबंध में परिजनों की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने घटना में शामिल आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी थी।
गुरुवार को कैराना कोतवाली पुलिस ने अल्प समय में ही समीर की हत्या का खुलासा करते हुए समीर के साथी रिक्शा चालक फैजान पुत्र इकराम उर्फ सुक्का व समीर पुत्र नजाकत निवासीगण मोहल्ला अफगानान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने हत्यारों की निशानदेही पर मृतक का ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी समीर पुत्र नजाकत ने समीर की हत्या करने का कारण बताया कि मृतक समीर और हत्यारा समीर कस्बे में ई-रिक्शा चलाते थे। मृतक समीर उसे देखते ही कहता था कि मैं तुम्हारी बहन को रख लूंगा और तुम मेरे साले होगे। मैंने उसे ऐसा कहने से मना किया लेकिन वह नहीं माना तो मैंने अपने दोस्त फैजान के साथ मिलकर 26 अगस्त की शाम करीब 4:00 बजे उसे फोन करके कांधला तिराहा पर बुलाया और समीर के बारे में सारी बात बताई। फिर हम दोनों ने मिलकर समीर की हत्या करने की योजना बनाई और मृतक समीर को उसकी ई-रिक्शा में बैठाकर गांव मोहम्मदपुर राई स्थित अमरूद के बाग में ले गए। फिर कुछ देर बाद हम उसे गन्ना खाने के बहाने पास में ही एक गन्ने के खेत में ले आए। वहां फैजान ने समीर के हाथ पकड़ लिए तथा मैंने समीर की पहनी हुई शर्ट से उसका गला घोंट दिया तथा ई-रिक्शा की बैटरी से तार निकालकर उसकी गर्दन दबा दी तथा समीर की वहीं मृत्यु हो गई। हम दोनों तार व शर्ट को मौके पर छोड़कर वहां से भाग गए तथा उसकी ई-रिक्शा को रामडा तिराहा के पास गन्ने के खेत में छिपा दिया। पुलिस ने मृतक समीर के दोनों हत्यारोपियों के विरुद्ध कैराना थाने पर गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की तथा दोनों हत्यारोपियों का चालान कर दिया। ,गुलवेज/ इमरान
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment