Advertisement

ट्यूबवेलों से चोरी किया बिजली केबिल बरामद, पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

थानाभवन। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि विगत 30 मई की रात्रि में थानाभवन क्षेत्र के ग्राम सोंटा रसुलपुर में स्थित ट्यूबवेलों से अज्ञात चोर द्वारा स्टार्टर के तार, कटआउट व बिजली का केबिल चोरी कर लिए थे। पीड़ित किसान असफाक पुत्र गफूर निवासी ग्राम सोन्टा रसुलपर थाना थानाभवन जनपद शामली ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पीड़ित किसान असफाक की तहरीर के आधार पर थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक शामली राम सेवक गौतम के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग व चोरों की गिरफ्तारी अभियान चलाये जाने के आदेश दिए थे। शुक्रवार को इसी अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अजहर उर्फ दानिश पुत्र नफीस निवासी मौहल्ला मुजावरान कस्बा थानाभवन जनपद शामली को 05 टुकडे चोरी किया बिजली का केबल बरामद कर गिरफ्तार किया। आरोपित चोर की गिरफ्तारी को लेकर थाने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। आरोपित चोर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह,कॉस्टेबल विकास मलिक कॉस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment