Advertisement

गढ़ी पुख्ता क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश और एक पुलिस कर्मी घायल,

गढ़ी पुख्ता क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश और एक पुलिस कर्मी घायल, पुलिस की गोली से लंगड़ा हुआ बदमाश गिरफ्तार , एक बदमाश फरार।  बदमाशों के कब्जे से लूटी गई बाईक, नगदी और ज्वैलरी बरामदशामली के थाना गढ़ीपुख्ता के भैंसवाल गांव क्षेत्र में बीती देर रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई । बदमाशों की फायरिंग के बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश लंगड़ा हो गया। उधर बदमाशों की गोली से भी एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और नगदी तथा लूटी गयी ज्वेलरी बरामद करने का दावा किया है। बरामद सामान दो अलग-अलग वारदातों का है जो पहली अगस्त की रात में थाना गढ़ी पुख्ता और झिंझाना क्षेत्र के गांव बीबीपुर के जंगल में हुई थी।
दोनों घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने पांच टीमों को लगाया हुआ था। पुलिस ने दी हुई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार घायल बदमाश का नाम अमन पुत्र छोटा निवासी गांव काबडौत शामली बताया है।‌ जबकि फरार होने वाले बदमाश का नाम शिवम बताया है। बदमाश से बरामद होने वाली मोटरसाइकिल संख्या टीवीएस स्टार रजि0 नं0 HR-05-X1965 और 22.5 हजार मे से दो हज़ार की नगदी जो पहली अगस्त की रात में झिंझाना क्षेत्र में करनाल मेरठ हाईवे के पास बीबीपुर मोड़ पर मनीष निवासी मंगलपुर मजरा बीबी से लूटी गयी थी।
इसके अलावा थाना गढ़ी पुख्ता क्षेत्र में कैलाश पुत्र पदम सिंह व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर लूटी गयी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, मंगलसूत्र, व एक जोड़ी सोने कुंडल तथा 8000 की नकदी लूट कर ले जाने के मामले में एक जोड़ी सोने के कुंडल तथा 315 बोर का एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अमन के खिलाफ शामली और झिंझाना के थानों में 9 आपराधिक मामले दर्ज पाए गए हैं। बाईट - संतोष कुमार अपर पुलिस अधीक्षक शामली

No comments:

Post a Comment