श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मुजफ्फरनगर के आदेश के अनुक्रम में वाछित/ वारण्टी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सीटी व थानाप्रभारी खालापार के कुशल पर्यवेक्षण में टीम प्रभारी उ0नि0 राहुल कुमार मय है0का0 53 मुरलीधर मय का0 1775 गौरव कुमार द्वारा अभियुक्त अबरार पुत्र आसक अली निवासी कुंगर पट्टी ग्राम सूजडू थाना खालापार जिला मु0नगर उम्र करीब 50 वर्ष को मसकन से मु0अ0सं0 10/24 धारा 115(2),118(1)/110/352/351(2) बीएनएस चालानी थाना खालापार मु0नगर मे गिरफ्तार किया गया । समय से मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया जायेगा ।गिरफ्तार वारण्टी /अभि0 का नाम*–
अबरार पुत्र आसक अली निवासी कुंगर पट्टी ग्राम सूजडू थाना खालापार जिला मु0नगर
मु0अ0सं0 10/24 धारा 115(2),118(1)/110/352/351(2) बीएनएस
*गिरफ्तारी का स्थान*– अभि0 के मस्कन से
*गिरफ्तारी कर्ता टीम*
उ0नि0 श्री राहुल कुमार
है0का0 53 मुरलीधर
का0 1775 गौरव कुमार
No comments:
Post a Comment