Advertisement

शहीद रुपेंदर तोमर की शव यात्रा में उमड़ा जन सैलाब जनप्रतिनिधियों ने भी दी श्रद्धांजलि, पुलिस एवं सेना की टुकड़ी द्वारा दी गई सलामी, बड़े बेटे हिमांशु ने दी मुखाग्नि झिंझाना से बीबीपुर तक निकाल गई शव यात्रा

झिंझाना -  शहीद रूपेंद्र तोमर के शव को जाट रेजिमेंट के अधिकारी आज सुबह करीब 8 बजे झिंझाना में मेंन बस स्टैंड पर पहुंचे। जहां से तिरंगा लिए सैकड़ो की संख्या में बाइक सवार और सैकड़ो की ही संख्या में ट्रैक्टरों ने शव यात्रा में भाग लिया। यह शव यात्रा बस स्टैंड से शुरू होकर गाड़ीवाला, करनाल हाईवे पर लक्ष्मणपुरा और टोल प्लाजा के रास्ते बीबीपुर गांव में रूपेंद्र तोमर के घर पहुंची। दर्जनों जगह पर ग्रामीणों ने रूपेंद्र तोमर के शव पर पुष्प बरसाए ।
शव यात्रा के दौरान भारत माता की जय , जब तक सूरज चांद रहेगा - रूपेंद्र तेरा नाम रहेगा
आदि नारे लगते रहे। झिंझाना से गांव तक का शव यात्रा का यह सफर करीब सवा दो घंटे में पूरा हुआ।
परिजनों को शव के अंतिम दर्शन कराने के बाद भारी पुलिस और मिलिट्री फोर्स की सुरक्षा के बीच खेत में ही शव का दाह संस्कार किया गया। दाह संस्कार से पूर्व मौजूद
जनप्रतिनिधियों पुलिस एवं मिलिट्री के अधिकारियों एवं अनेकों गण मान्य ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । पूरे राज्य के सम्मान के साथ शव का अंतिम संस्कार किया गया। 

  शव घर पहुंचते ही बिलख पड़े परिजन
 
       गाड़ी से उतारकर रूपेन्द्र के शव को देखते ही वहा मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गई ।‌और और परिजन तो बिलख पड़े। परिजनों समेत मौजूद सैकड़ो लोगों की आंखें नम हो गई।
अंतिम दर्शन करने के बाद मिलिट्री और पुलिस की पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सब इन्हीं के खेत में ले जाया गया। जहा मिलिट्री और पुलिस की अलग-अलग
गार्द ने गार्ड आफ ऑनर पेश किया। मौजूद जनप्रतिनिधियों कैराना सपा विधायक नाहिद हसन, भाजपा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल, पूर्व जिला
पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र तोमर, अनिल चौहान, दो गजराज सिंह सुनील बंसल आदि ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जाट रेजीमेंट के सूबेदार संदीप कुमार ढाका ने बताया कि रूपेंद्र पेरेंट्स यूनिट 18 जाट रेजीमेंट में था। और अभी कुछ दिन पहले 61
आर आर बटालियन स्वर्ण कोट श्रीनगर में तैनात था। और आज इस मौके पर 12 जाट रेजीमेंट मेरठ और सहारनपुर से भी सेना की टीमें यहां पहुंची थी।
जिन्होंने राइफल से फायर करके रूपेंद्र को सलामी दी। सलाम खाकी न्यूज शामली
उत्तर प्रदेश से ब्यूरो चीफ सलेक चंद वर्मा की रिपोर्ट 
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment