Advertisement

ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई पौधों की बारात

वन महोत्सव 2024   पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ।                02 जुलाई, बुढ़ाना रेंज, जनपद मुज़फ्फरनगर, निशुल्क पौधें वितरित कर नगरवासियों एवम क्षेत्रवासियों को पौधारोपण हेतु किया प्रेरित। नगर पंचायत बुढाना के सभागार मे हमारे जीवन मे पौधों का महत्व विषय पर कार्यशाला का आयोजन।          श्री जयवीर सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी, श्रीमती प्रमेश, प्रधानाचार्य आर्य कन्या इंटर कॉलेज, बुढाना, बाल कल्याण समिति मुज़फ्फरनगर से डॉ राजीव कुमार,श्री सुशील कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी, श्री सतीश पंवार,  नगर पंचायत बुढाना एवम श्री प्रवीण कुमार सभासद प्रतिनिधि की नगरवासियों एवम क्षेत्रवासियों से अपील कि पौधरोपण कर मनाएं वन महोत्सव, बाल कल्याण समिति से डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया कार्यक्रम संचालित। पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ व एक पेड़ माँ के नाम के नारे लगाते हुए आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्रायें पूरे जोश ,उमंग व उत्साह के साथ पौधों की बारात में हुई शामिल। जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवम मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री संदीप भागिया के निर्देशन एवम प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग मुज़फ्फरनगर श्री कन्हैया पटेल के मार्गदर्शन में  बुढाना रेंज मे ढोल नगाड़ों के साथ पौधों की बारात निकाली गई. पौधों की बारात आर्य कन्या इंटर कॉलेज, बड़ा बाजार, छोटा बाजार, कांधला रोड , सदर बाजार, पैठ बाजार से होते हुए  आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढाना में पहुंची।   जयवीर सिंह,डॉ राजीव कुमार, सुशील कुमार, प्रमेश कुमारी, अर्चना चौधरी, सतीश पंवार, अंशीलाल एवम छत्राओं द्वारा नगर वासियों,क्षेत्र वासियों, दुकानदारों एवम जागरूक नागरिकों को निशुल्क पौधें वितरित कर पौधारोपण हेतु प्रेरित किया गया, हमारे जीवन मे पौधों का महत्व विषय पर सभागार, नगर पंचायत, बुढाना में कार्यशाला का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी सुशील कुमार,  बाल कल्याण समिति से डॉ राजीव कुमार एवम प्रधानाचार्य प्रमेश  द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को हमारे जीवन मे पौधों का महत्व विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।  श्री आलोक रंजन,अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, बुढाना के मार्गदर्शन में सतीश पंवार, दिनेश कुमार, सतीश कोरी एवम अन्य कर्मचारियों द्वारा कार्यशाला के आयोजन में तथा पौधों की बारात एवम पौधा वितरण में वन विभाग की टीम द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। सलाम खाकी न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट 
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment