Advertisement

मेरठ थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 गले के हार पीली धातु बरामद

मेरठ थाना कोतवाली पर नियुक्त उ0नि0 आदेश कुमार मय है0का0 इरफान हुसैन के उच्चाधिकारियों द्वारा बाहय राज्य जाने की अनुमति प्राप्त कर थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 42/2023 धारा 408 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त सजल सैन पुत्र समीर सैन निवासी ग्राम मायल थाना खानाकुल जिला हुगली पश्चिम बंगाल का तकनीकी माध्यम से लोकेशन प्राप्त होने पर दिनांक 20.07.2024 को उ0नि0 मय है0का0 के कोयम्बटूर तमिलनाडू के स्थानीय थाना B-3 V.H. Road Police station Coimbatur city तमिलनाडू में सूचना कर स्थानीय थाने से पुलिस बल की मदद से अभियुक्त सजल सैन उपरोक्त को शुक्रा पैठ रोड़ से दिनांक 20.07.2024 को समय करीब 11.10 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्त का मेडिकल परीक्षण कराकर मा0 न्यायालय J.M.- 5 कोयम्बटूर तमिलनाडू के समक्ष पेश किया गया । मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त का ट्रान्जिट रिमाण्ड दिनांक 24.07.2024 समय 10.30 बजे तक मा0 न्यायालय एसीजेएम– 4 मेरठ के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रदान किया गया। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय भेजा जायेगा। (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment