Advertisement

अब पुलिस को लगाया गया " पानी " के पहरे पर !!

दिल्ली में प्रचंड गर्मी के चलते पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है , सुप्रीमकोर्ट ने हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सरकार को दिल्ली के लिए नहरों में पानी छोड़ने का आदेश दिया था , इसके बावजूद भी दिल्ली में पानी की बड़ी समस्या बनी हुई है , नहर से पानी चोरी करने के लिए कई " पानी माफिया " एक्टिव है , जो टैंकरों के जरिये नहर से पानी चोरी करा रहे है , इस चोरी पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली की मुनक नहर पर पानी की निगरानी करने के लिए 5 थानों के 170 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है , पुलिस ने पानी चोरी कर रहे 2 टेंकरो के साथ 6 पानी चोरो को पकड़ा है !! #salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment