मेरठ थाना सदर बाजार मेरठ पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त युसुफ पुत्र बाबूद्दीन निवासी 199 बाग मछेरान निकट महताब सिनेमा थाना सदर बाजार जनपद मेरठ को दिनांक 06.06.2024 को भैंसाली रोडवेज बस स्टैण्ड से मय पिस्टल की एक अदद मैगजीन मय 02 जिन्दा कारतूस जिस पर KF 7.65 लिखा है, के गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा दिनांक 06/06/2024 को भैंसाली रोडवेज बस स्टैण्ड पर बस संख्या UP78JN7691 मेरठ डिपो के चालक विनोद कुमार पुत्र श्री प्रेम सिंह निवासी गांव खेडा थाना सरधना जनपद मेरठ व परिचालक श्री मेघराज पुत्र श्री विशन सिंह नि0 नासिरपुर भैंसरौली थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर के साथ अभियुक्त द्वारा गाली गलौच कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देना तथा अभियुक्त युसुफ उपरोक्त के कब्जे से पिस्टल की एक मैगजीन मय 02 जिन्दा कारतूस जिस पर KF 7.65 लिखा है, बरामद हुये । अभियुक्त युसुफ उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 102/2024 धारा 323,504,506 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त युसुफ को बाद आवश्यक कार्यवाही आज दिनांक 07.06.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
(मनीष सिंह संवादाता) #salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment