जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव बल्ला मजरा में एक सनकी किस्म के युवक ने अपने ही पिता की गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी हैं । घटना के समय पिता खेत मे पानी चला रहा था। वही सामने ही सदाकत के बाग में इस कलयुगी बेटे ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया । इतना ही नही घटना के बाद कातिल पुत्र ने पिता का कुर्ता निकाल कर उसमे पिता का सर लपेट कर करीब 400 मीटर दूर आदिल के बाग में फैंक दिया। सूचना मिलते ही उच्च अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ओर घटना के मामले में फोरेंसिक टीम ने भी मौका मुआयना किया। दरअसल आप को बता दे कि जनपद के झिझाना थानां क्षेत्र के बल्ला मजरा गांव का निवासी करीब 55 वर्षीय फजलुर रहमान सुबह 10 बजे खेत में पानी चलाने गया था कि कुछ ही देर बाद उसका छोटा बेटा जुनैद आयु करीब 20 वर्ष भी मौके पर पहुंच गया। जानकारी के अनुसार पहले अपने पिता के सर में फावड़ा मार दिया और उसके जमीन पर गिरने के बाद फावड़े से ही उसकी गर्दन काटकर धड़ से अलग कर दी। कातिल बेटे की हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई अपने पिता के सारे कपड़े भी उतार कर पूरी तरह नग्न कर दिया। और उसके कपड़ों में ही सर को लिपेटकर घटना स्थल से करीब 400 मीटर आगे हाजी इदरीश के खेत में फेंक दिया। प्रत्यदर्शी बताते हैं कि इसके बाद कातिल ने ट्यूवेल में नहाकर कपड़े भी बदल लिए और साथियों में के बीच खड़ा हो गया। जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया । सूचना पर जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की। मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की कानूनी कार्यवाही सुरु कर दी है। बाईट: - अभिषेक झा पुलिस अधीक्षक शामली
सलाम खाकी न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी, 09760779879 कैमरा मैन, तल्हा मिर्जा शामली की रिपोर्ट #salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment