Advertisement

होशियार सतर्क हो जाये बिजली चोर दो दिन में हुई 150 एफआईआर

जनपद में आ गए विजिलेंस में तेजतर्रार इंस्पेक्टर विनय कुमार अब हर सवेरे हर रात अलग अलग क्षेत्रो में पड़ेगी विजिलेंस एवम विधुत विभाग की रेड नही बच पाएंगे बिजली चोर
मुजफ्फरनगरकई क्षेत्रों जैसे खालापार, कृष्ण पुरी, मिमलाना रोड, सुजड़ू कुंगर पट्टी, खालसा पट्टी ,इमाम बाड़ा नियाजीपुरा, में बेहद लाइन लॉस को देखते हुए मुख्य अभियन्ता पी.के अग्रवाल  ने जनपद मुजफ्फरनगर में एक टीम का गठन किया है, जिसमे नवागन्तुक तेज तर्रार अनुभवी विजिलेंस इंस्पेक्टर विनय कुमार उनके हमराह पुलिस कर्मी विधुत विभाग के कई एसडीओ जेई को रखा गया है अब हर रात हर सवेरे ये टीम विधुत चोरी रोकने हेतु रेड डालेगी, चोरी  पाए जाने पर तकडा जुर्माना भी लगेगा और बिजली चोर की बदनामी भी होगी नवागन्तुक विजिलेंस ऑफिसर विनय कुमार का कहना है कि अब तक जो होता रहा है अब वो नही होने दिया जायेगा, बिजली चोरी पर पूरी तरह नकेल कस दी जाएगी हर कीमत पर हम बिजली चोरी पकड़ लेंगे इस लिये समय रहते आज ही बिजली चोरी करना रोक दे । सलाम खाकी न्यूज मुज़फ्फरनगर उत्तर प्रदेश से पत्रकार इकरार फरीदी की रिपोर्ट 
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment