मेरठ थाना परतापुर पुलिस ने अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना परतापुर पुलिस द्वारा LT यार्ड की तरफ ग्राम डुंगरावली के पास से एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 01 पिस्टल व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान बिग बाईट पुलिस यार्ड के किनारे जाने वाले रास्ते से अभियुक्त सोनू पुत्र मुकेश निवासी ग्राम चांदना थाना सरधना मेरठ को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 01 पिस्टल व 03 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है । बाल अपचारी से बरामदगी के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 007/24 धारा 9(1)क(1)/25(2) आयुध अधिनियम थाना परतापुर मेरठ व अभियुक्त सोनू से बरामदगी के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 008/24 धारा 3/25 आयुध अधिननियम थाना परतापुर मेरठ पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । (मनीष सिंह संवादाता)
#सलामखाकी
#salamkhaki
www.salamkhaki.com
8010884848
No comments:
Post a Comment