आज श०मं०पा० राजकीय पीजी कॉलेज, मेरठ की एनसीसी इकाई द्वारा शासन के निर्देशों के क्रम में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत रोड सेफ़्टी क्लब और एनसीसी इकाई द्वारा जागरूकता अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह एवं 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, मेरठ के कमान अधिकारी कर्नल महेश चौहान के संरक्षण तथा लैफ्टि० डा० लता कुमार के नेतृत्व में किया गया। एनसीसी इकाई द्वारा रोड सेफ़्टी क्लब के तत्वावधान में ‘सड़क सुरक्षा अभियान की आवश्यकता’ विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा को महत्वपूर्ण विषय बताते हुए इस संदर्भ में जागरूकता अभियान को महत्वपूर्ण बताया। महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह ने कैडेट्स को सड़क सुरक्षा नियम को सभी को समझाने के लिए कहा और उनके प्रयासों की सराहना की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कॉरपोरल नेहा ने, द्वितीय स्थान कैडेट दीपा पाल ने और तृतीय स्थान कैडेट सुनयना ने प्राप्त किया। सार्जेंट पूजा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के निर्णायक डा. अलका चौधरी, सहायक प्रोफ़ेसर-रसायन विज्ञान तथा डा. मनीषा भूषण, सहायक प्रोफ़ेसर-समाजशास्त्र रहे। एनसीसी अधिकारी लैफ्टि० डा० लता कुमार ने कैडेट्स को अपने परिजनों व पड़ोसियों, मित्रों तथा रिश्तेदारों को भी सड़क सुरक्षा के नियम अपनाने के लिए प्रेरित करने को कहा। प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागियों सहित 35 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की। डा० लता कुमार
www.saamkhaki.com
#salamkhaki
#सलामखाकी
8010884848
No comments:
Post a Comment