मेरठ थाना मेडिकल पर सूचना प्राप्त हुई कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ मे छात्रो के दो गुटो के बीच वाद विवाद व हाथापाई हो गई है जहां पर एक पक्ष द्वारा फायरिंग भी की गई हैं । उक्त सूचना पर थाना मेडिकल व अन्य थानो का फोर्स मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियन्त्रण मे किया गया और पाँच अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त प्रशान्त चौधरी के पास से फायरिंग मे प्रयुक्त अवैध अस्लाह को मौके से बरामद किया गया तथा उक्त घटना के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर वादी परमीत द्वारा दी गई तहरीर पर मु0अ0सं 489/2023 धारा 147/149/307/504/506/323 भादवि बनाम 1.हर्ष ढाका, 2.प्रशान्त चौधरी, वादी प्रशान्त चौधरी की तहरीर पर मु0अ0सं0 490/2023 धारा 147/149/307/504/324 भादवि बनाम 1.अक्षय सिंह, 2.शेखर उर्फ परमीत व वादी उ0नि0 देवेन्द्र कुमार शर्मा की सूचना जुबानी के आधार पर मु0अ0सं0 491/2023 धारा 147/149/307/504/506 भादवि व 7 सीएल एक्ट बनाम 1.प्रशान्त चौधरी व 06 अन्य नामजद तथा 20 – 25 लडके अज्ञात पंजीकृत किया गया । मनीष सिंह संवादाता
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment