Advertisement

मेरठ थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 03 मोटर साईकिल बरामद ।

मेरठ थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में 
अपराधियों के अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 शातिर वाहन चोर 1. फैजान पुत्र सलीमुद्दीन निवासी सुनहरी मस्जिद वाली गली अबरार नगर तारापुरी थाना  ब्रह्मपुरी 2. करीम पुत्र कय्यूम निवासी सैक्टर 03 माधवपुरम ब्रहमपुरी मेरठ को नूरनगर रोड थाना ब्रह्मपुरी मेरठ से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी की 03 मोटर साईकिल 1. रजि0 न0 UP12AM5147 इंजन न0 JA05ECG9G22536 चेचिस न0 MBLJA05EMG9G07752, (2). रजिस्ट्रेशन नं0-UP15AL6192, इंजन न0 DUUBSC79469 व चेचिस नं0 MD2DDDZZZSPC57882, (3). रजिस्ट्रेशन नं0-UP15AY1268 इंजन न0 HA10EGC9B03378 तथा चेचिस न0 MBLHA10ABC9B02608 बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना ब्रहमपुरी पर मु0अ0सं0 370/2023 धारा 411/414 भादवि पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगणो के विरुद्ध आवश्यक कार्यावाही की जा रही है । मनीष सिंह संवादाता
#salamkhaki
8010884848

No comments:

Post a Comment