Advertisement

मेरठ थाना लोहिया नगर पुलिस द्वारा नकबजनी करने वालें तीन अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल व रूपये बरामद।


मेरठ थाना लोहिया नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नकबजनी की घटना को कारित करने वाले अभियुक्त इमरान पुत्र खुर्शीद निवासी पहलवान नगर जामिया मस्जिद के पास फतेहउल्लापुर थाना लोहियानगर जनपद मेरठ को वादी के द्वारा घटवास्थल से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी गया 01 ओवन बजाज कम्पनी व एक क्रोकरी डिनर सैट बरामद किया गया तथा अभियुक्तगण 1. सिराज पुत्र जान मौहम्मद निवासी पहलवान नगर जामिया मस्जिद के पास थाना लोहिया नगर मेरठ एवं

2. अलीमुद्दीन पुत्र मकसूद अलवी निवासी उपरोक्त को माता वाली गली ताज गार्डन के पीछे फतेहउल्लापुर से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 01 गैस सलैण्डर, एक जोडी पाजेब सफेद धातु, 5200 रूपये नकद बरामद किये गये।

उक्त घटना के संबंध में थाना लोहिया नगर पर मु0अ0सं0 02/2023 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी से थानाक्षेत्र में नकबजनी व चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा। विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। (मनीष सिंह संवाददाता)

@Samjho Bharat

8010884848

No comments:

Post a Comment