*जेब तराशी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार।*
थाना एचटीएम पुलिस ने सेक्टर 1/4 ग्राउंड में रैली के दौरान जेब तराशी के मामले में दो आरोपियों इंद्रा कॉलोनी निवासी मोनू और भटिंडा, पंजाब निवासी सनी को थाना एचटीएम में आईपीसी की धारा 379 के तहत अंकित अभियोग संख्या 886 दिनाक 20.08.2023 में गिरफ्तार किए गए है।
एएसआई अजय कुमार ने बताया कि गांव जमावड़ी निवासी सुदेश कुमार ने 20 अगस्त को सेक्टर 1/4 के ग्राउड में रैली के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी जेब से 9420 रूपये निकालने के बारे में शिकायत दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि उपरोक्त आरोपियों ने उस दिन रैली में तीन व्यक्तियों की जेब काटी थी। पुलिस ने आरोपियों से 15 हजार रुपए बरामद किए है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment