*पुलिस उप अधीक्षक श्री सतपाल यादव ने की पुलिस पब्लिक समन्वय समिति के सदस्यों के साथ बैठक--
पुलिस उप अधीक्षक श्री सतपाल यादव ने आज अपने कार्यालय में पुलिस पब्लिक समन्वय समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में आए सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए पिछली बैठक के दौरान उठाए गए मुद्दों पर क्रमवार चर्चा कर पुलिस द्वारा किए गए उनके निदान का आकलन किया।
पुलिस उप अधीक्षक महोदय ने अपराध नियंत्रण व पुलिस संबंधित समस्याओं पर सुझाव मांगे। समिति के सदस्यों की तरफ से नशे के अवैध कारोबार, शहर में आवारा पशु, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने, पुलिस की गश्त बढ़ाने, छोटे बच्चो द्वारा बिना हेलमेट ई स्कूटी चलाने संबंधित मुद्दे उठाए गए। जिस पर पुलिस उप अधीक्षक महोदय ने प्रभावी कार्रवाई करने और सबंधित थाना प्रभारी को पुलिस गश्त के फेरों की संख्या में इजाफा करने के निर्देश दिए।
आज ही बैठक में छोटे बच्चो के द्वारा ई स्कूटी बिना हेलमेट के चलाने और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना बारे की गई चर्चा पर महोदय ने कहा कि सभी दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। मोटर वाहन अधिनियम की अवहेलना करने वालो के खिलाफ नियमनुसार कार्रवाई की जायेगी।
आज की इस बैठक में यातायात थाना प्रभारी सहित पुलिस पब्लिक समन्वय समिति के सदस्य शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment