Advertisement

सरकारी हस्पताल रतिया की पार्किंग से चोरीशुदा बाइक को पुलिस ने किया तुरंत बरामद, आरोपी को भेजा जेल

 सरकारी हस्पताल रतिया की पार्किंग से चोरीशुदा बाइक को पुलिस ने किया तुरंत बरामद, आरोपी को भेजा जेल


फतेहाबाद, 5 अप्रैल। थाना शहर रतिया पुलिस ने बाइक चोरी मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए बीते कल सरकारी हस्पताल रतिया की पार्किंग से चोरी हुआ बाइक की तलाश कर तुरंत बरामद कर लिया है। पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी संदीप निवासी राहुरिया डबवाली जिला मुक्तसर, पंजाब हाल गांव आकावाली को चोरी की बाइक सहित बाइपास टोहाना रोड़ रतिया से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे हिसार जेल भेज दिया है। इस बारे शहर पुलिस को गांव चिम्मों के एक व्यक्ति ने बाइक चोरी होने बारे शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि उसने अपनी बाइक को सरकारी हस्पताल रतिया की पार्किंग में खड़ा किया था। उसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक को चोरी कर ले गया। पुलिस ने इस सूचना पर बाइक चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी थी। पुलिस ने अहम सुराग जुटाकर आरोपी सहित बाइक को बरामद कर लिया।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार 

No comments:

Post a Comment