फतेहाबाद पुलिस की नशा तस्करों की धरपकड़ कार्यवाही जारी
लाखों रुपए की 905 ग्राम अफीम सहित बाइक सवार युवक को किया गिरफ्तार, सप्लायर की तलाश शुरु
फतेहाबाद, 08 अप्रैल। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार रेंज श्रीकांत जाधव के दिशा निर्देश अनुसार पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ फतेहाबाद पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में भूना पुलिस ने दौरान गस्त एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों रुपए की 905 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना भूना मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर असली सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि भूना पुलिस टीम एएसआई ऱणबीर सिहं के नेतृत्व मे नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु गावं खजुरी जाटी से मोहम्मदपुर रोही रोड़ रजबाहा पुल के पास गस्त कर रही थी। उसी दौरान गावं मोहम्मदपुर रोही की तरफ से आ रहे एक बाइक सावार युवक को रुकने का इशारा किया तो बाइक चालक घबरा गया और बाइक को वापिस मोडकर भागने लगा। पुलिस ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए उसे काबू कर उसे पुछताछ की तो उसने अपना नाम पवन उर्फ पोनिया निवासी खजूरी जांटी बताया। पुलिस ने उससे भागने का कारण पुछा तो व कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने शक के आधार पर युवक की नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक पोलथिन में 905 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी को आज कोर्ट मे पेश किया जाएगा। जहां से उसे न्यायिक हिरासत मे हिसार भेजा जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment