Advertisement

*पुलिस चौकी गोल बाजार (थाना शहर डबवाली) द्वारा जिला भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन आक्रमण के दौरान एक उदघोषित अपराधी काबू*

 *पुलिस चौकी गोल बाजार (थाना शहर डबवाली)  द्वारा जिला भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन आक्रमण के दौरान एक उदघोषित अपराधी काबू* 


सिरसा-26 मार्च 2023 *पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन* के नेतृत्व में व *उप पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री कुलदीप बेनीवाल* के कुशल मार्गदर्शन में जिला भर में चलाए रहे ऑपरेशन आक्रमण के तहत एक उदघोषित अपराधी काबू किया गया जिसकी पहचान *महेंद्र उर्फ बच्ची पुत्र पूर्ण चंद वासी रविदास नगर मंडी डबवाली मुकदमा नंबर 622/22 धारा 174A IPC थाना शहर डबवाली* के रूप में हुई है । अनुसंधान जारी है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार 

No comments:

Post a Comment