*एस0टी0एफ0 रोहतक ने गुरुग्राम में हुए बहुचर्चित हत्याकांड में शामिल और जिला भिवानी मे लूट एवं हत्या के प्रयास में फरार ₹35000 के ईनामी बदमाश को किया काबू ।*
पुलिस अधीक्षक श्री. सुमित कुमार (भा•पु•से•) एस•टी•एफ• रोहतक श्री संदीप धनखड़ ह•पु•से• उप पुलिस अधीक्षक एस•टी•एफ• रोहतक के दिशा-निर्देशानुसार वांछित अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए इंचार्ज निरीक्षक नरेंद्र पाल एसटीएफ यूनिट रोहतक की टीम ने कुशल पाल गैंग गुरुग्राम के सदस्य ₹ 35000/- का ईनामी बदमाश *मनीष पुत्र मंगतु गाँव कैरू जिला भिवानी* को अभियोग संख्या 311 दिनांक 05.11.21 धारा 148,149,302,307,429,459,452,216,212,120B आईपीसी & आर्म एक्ट थाना मानेसर, गुरूग्राम में काबू करके आगामी कार्यवाही हेतु संबंधित थाना प्रभारी के हवाले किया गया।
*अक्टूबर 2021 में आरोपी मनीष ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना तोशाम के एरिया में लूट और हत्या का प्रयास किया और फरार हो गया था इसके बाद आरोपी ने नवंबर 2021 में दिवाली कि रात को गुरुग्राम के गांव कासन में बहुचर्चित कांड गांव के सरपंच सोमपाल उर्फ सोनू के परिवार के 4 सदस्यों की हत्या को अंजाम दिया था।*
*आरोपी पर दर्ज अभियोग जिनमें आरोपी की गिरफ्तारी बकाया है:-*
1.अभियोग संख्या 311 दिनांक 05.11.21 धारा 148,149,302,307,429,459,452,216,212,120B आईपीसी & आर्म एक्ट थाना मानेसर, गुरूग्राम। *(आरोपी की गिरफ्तारी पर इनाम 25000/- रुपये)*
2. अभियोग संख्या 485 24.10.21 392,397,307 आईपीसी आर्म एक्ट थाना तोशाम जिला भिवानी। *(आरोपी की गिरफ्तारी पर इनाम 10000/- रुपये)*
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment