फतेहाबाद सदर थाना पुलिस ने की शराब तस्करों पर बड़ी कार्यवाही
गाड़ी मे भरी 2016 बोतल व 1350 पव्वा देशी शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
फतेहाबाद, 8 फरवरी। फतेहाबाद पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए थाना सदर फतेहाबाद एसएचओ इंस्पेक्टर रूपेश चौधरी के निर्देशन में पुलिस टीम ने गस्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए गरुशाला धारनिया के पास से एक पिकअप गाड़ी मे भरी भारी मात्रा मे शराब बरामद की है। पुलिस ने इस मामले मे सुरेश कुमार निवासी चबलामोरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गाड़ी मे भरी 2016 बोतल व 1350 पव्वा देशी शराब बरामद आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। एसआई कृष्ण कुमार पुलिस टीम के साथ गस्त पर थे। उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की उक्त आरोपी बिना परमिट के शराब लेकर जाने वाले है। इस पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर उसे काबू कर लिया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी उपरांत 2016 बोतल व 1350 पव्वा देशी शराब बरामद हुई।
-----------------
फतेहाबाद पुलिस ने छिना-झपटी मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, छीनी गई
No comments:
Post a Comment