Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने ढ़ाणी से गवार व सरसों चोरी मामले मे की तुरंत कार्यवाही


चोरीशुदा गवार, सरसों व चोरी मे प्रयुक्त बाइक बरामद


फतेहाबाद, 16 जनवरी। शहर फतेहाबाद पुलिस ने हिसार बाईपास रोड़ स्थित ढ़ाणी से रात के समय गवार व सरसों चोरी मामले मे की तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी पवन कुमार निवासी धागड़ को गांव धागड़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी शुदा 640 किलो गवार व 160 किलो सरसों बरामब की है। पुलिस आरोपी को आज कोर्ट मे पेश किया जाएगा। इस बारे छोटू राम निवासी गांव बरसीन ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी हिसार बाईपास रोड़ स्थित ढ़ाणी से उक्त व्यक्ति रात के समय सरसों व ग्वार चोरी कर ले गया। इस पर शहर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी शुदा अनाज बरामद कर लिया है।    


--------------------------

No comments:

Post a Comment