Advertisement


 

भट्टू कलां थाना पुलिस ने हेरोइन सहित एक तस्कर को किया काबू। 


नशे के विरुद्ध अभियान में पुलिस की  कार्यवाही 


नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा एसएचओ शादी राम 


फतेहाबाद 18 जनवरी पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देश अनुसार भट्टू कलां थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर शादी राम के निर्देशन में एएसआई विजय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हेरोइन सहित एक तस्कर को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी



 सब इंस्पेक्टर शादी राम ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम भट्टू छेत्र के गांव ढाबी खुर्द की तरफ गस्त पर थी।

 ढाबी खुर्द से रुपाणा रोड़ पर पहुंचे तो सामने से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया जो सामने पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़ने लगा। पुलिस ने शक के बिना पर युवक को वापिस मुड़ने का कारण पूछा तो कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं दिया पुलिस ने युवक की नियम अनुसार तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन बरामद हुई।



 पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को पुलिस हिरासत में लेकर हेरोइन बरामद कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में कब्जा हेरोइन का वजन 20 ग्राम हुआ है।आरोपी का नाम पता पूछा तो पकड़े गए आरोपी की पहचान लाल बहादुर उर्फ विकास पुत्र तेजासिहं निवासी ढाबी खुर्द के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना भट्टू कलां में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment